ऑनलाईन कारोबार पर रोक लगाये सरकार
कैट ने की मुख्यमंत्री से मांग, कहा-हो रहा निर्देशों का उल्लंघन
उमरिया। जिले के प्रमुख व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिह चौहान से ऑनलाईन कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। इस संबंध मे संगठन द्वारा राज्य के सभी 52 जिलो से सरकार को ई मेल के माध्यम से ज्ञापन भेजे गये हैं। जिनमे कहा गया है कि कोविड संकट काल मे अनेक ई कंपनियां बेधड़क सामान की बिक्री कर रही हैं। जो राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश एवं निर्देश का उल्लंघन है। सरकार ने कोरोना संक्रमण को रोकने जहां व्यापारियों को अपने संस्थान बंद करने का निर्देश दिया गया है, वहीं इन कम्पनियों को कारोबार की खुली छूट दे दी गई है। इससे स्थानीय व्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है। जबकि कम्पनियों के कर्मचारी सामाजिक दूरी के निर्देशों को ताक मे रख कर सामान की डिलेवरी जैसे कार्य कर रहे हैं। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी, सचिव अश्वनी वाधवा, उपाध्यक्ष मनीष जयसवाल, खेमचंद कोटवानी संरक्षक, महेश राजपूत, उपेंद्र गुप्ता, विशाल राजपूत, मनोज गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, राजीव गुप्ता ने राज्य सरकार से ऑनलाईन कारोबार पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।