ऑनलाइन दिया जा रहा कराते व योगा का प्रशिक्षण

ऑनलाइन दिया जा रहा कराते व योगा का प्रशिक्षण
उमरिया। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया के मार्गदर्शन एवं जिला कराते एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष द्विवेदी के नेतृत्व मे बेहतर स्वास्थ्य एवं शारीरिक मजबूती प्रदान करने हेतु छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन कराते व योगा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 7 बजे से प्रारंभ किया जाता हैं। इस दौरान एसोसिएशन के सचिव एवं नेशनल कोच प्रमोद विश्वकर्मा, विभाग से अधिकृत ब्लैक बेल्ट कराते प्रशिक्षक शनि बंजारे, सोनाली विश्वकर्मा, नेहा विश्वकर्मा, मनीष रजक, गौरी अग्रवाल सहयोगी प्रशिक्षक के रूप मे जूम एप के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे हैं। बताया गया है कि इस कार्यक्रम मे जरिये ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिये भी खिलाडिय़ों को तैयार किया जा रहा हैं। प्रशिक्षण से छात्र व छात्राओं मे भारी उत्साह है। उनका कहना है कि इससे वे घरों मे रह कर लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यह पहल उनके लिए सार्थक साबित होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *