शहडोल/सोनू खान । गांजा की तस्करी करने वाले लोग नए नए तरीके से अपने काम को अंजाम देने में लगे हैं। लेकिन पुलिस की पैनी निगाहों के चलते वे इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं। सिंहपुर पुलिस ने एक ऐसे ऑटो चालक को पकड़ा है जो ऑटो में छुपा कर गांजा ले जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर सूचना मिली कि खैरहा का हासिम अपने आटो क्रमांक एमपी18 आर 3673 में सीट के नीचे गांजा छिपाकर डिण्डोरी तरफ से शहडोल तरफ आ रहा है। सूचना पर बमृरा तिराहा के पास नाकाबंदी कर आटो कमांक एमपी 18 आर 2673 को रोकागया तो उसे हासिम चला रहा था। आटो चेक किया गया तो पीछे के सीट के नीचे से गांजा के 06 पेकेट जो करीब एक-एक किला के हैं बरामद किया गया। हासिम से गांजा के संबंध में पूछने पर बताया कि गाम मडियारास धाना करनपठार के मुबीन उर्फ मोबीन से खरीदकर लाना एवं शबीना बेगम पति लट्टा निवासी सरहा के यहाँ बिकी करने के लिय लाना बताया। आरोपी हासिम निवासी खैरहा की गिरफ्तारी की गई है एवं शबीना बेगम निवासी बरहा. मुबीन निवासी मेडियारास थाना करनपठार फरार है। कार्यवाही में सउनि. अरबिन्द दुबे, प्रधान आरक्षक संताप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज शुक्ला, आरक्षक सौरभ मिश्रा और आरक्षक आलोक सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements