ऐप मे दर्ज होगी बांधवगढ़ की चिरैया
शुरू हुआ सर्वे, काम मे जुटा तेरह राज्यों का 80 सदस्यीय दल
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
विश्व प्रसिद्ध राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ टाइगर रिजर्व मे पक्षियों का सर्वे शुक्रवार को शुरू हुआ। दो दिनो तक चलने वाले बर्ड सर्वे के लिये पार्क प्रबंधन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं। टाईगर रिजर्व के संयुक्त संचालक पीके वर्मा ने बताया कि इस कार्य के लिये 13 राज्यों से सर्वे टीमे आई हैं। जिनके द्वारा पार्क के 44 स्थानों पर एप के माध्यम से यह कार्य किया जायेगा। इससे पक्षियों की संख्या और विभिन्न प्रजातियों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होने बताया कि जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे इस तरह का सर्वे पहली बार हो रहा है। जो कि प्रबंधन तथा एनजीओ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। जेडी श्री वर्मा के अनुसार सर्वे दल मे 80 लोग शामिल हैं। जो ई बर्ड एप मे पक्षियों की फोटो, उनकी लोकेशन तथा अन्य जानकारियों को संधारित करेंगे। उन्होने बताया कि आने वाली सात जनवरी को बांधवगढ़ के पक्षियों की प्रजातियां और संख्या सामने आ सकती है।