पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में 57 साल के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर ने पत्नी और भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद को भी गोली मार ली। वारदात के समय घर में उनका बेटा भी मौजूद था, लेकिन उन्होंने बेटे को छोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि भरत गायकवाड़ हाल ही में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर से एसीपी बनाए गए थे और अमरावती में पोस्टिंग दी गई थी। सोमवार सुबह 3.30 बजे वे पुणे के बैनर एरिया स्थित अपने सरकारी बंगले आए। आते ही उन्होंने दोनों को गोली मार दी।
एसीपी ने पत्नी-भतीजे को गोली मारी
Advertisements
Advertisements