एसडीएम ने शिविर मे सुनी समस्या
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरहाई मे गत दिवस जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम पाली सुश्री नेहा सोनी द्वारा आमजनो की समस्याओं को सुन कर उनका त्वरित निराकरण किया गया। शिविर मे राशन वितरण की पात्रता पर्ची न मिलने, फौती नामांतरण, पेंशन योजना आदि से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गये। वहीं कई ग्रामीणों ने बीते वर्ष पंचायत द्वारा कराए गये कार्यो की मजदूरी का भुगतान अब तक न होने की शिकायत की। जिस पर एसडीएम ने इस मामले मे शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। कार्यक्रम मे नायब तहसीलदार राजेश पारस , महिला बाल विकास अधिकारी मोनिका सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं राजस्व अमला उपस्थित था।
बंधवाबारा मे राजस्व शिविर संपन्न
अनुविभागीय अधिकारी पाली नेहा सोनी एवं तहसीलदार पाली कोमल रैकवार की अध्यक्षता मे माध्यमिक विद्यालय बंधवाबारा मे राजस्व शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बीपीएल 6, पीएम किसान सम्मान निधि 7, प्रधानमंत्री आवास 1, फौती नामांतरण 1, पेंशन 2, पात्रता पर्ची 4 तथा बटवारा से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसका समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिए गए।