बेवजह घूम रहे लोगों पर हुई कार्यवाही
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। नगर मे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए लगाये गये कफर््यू का पालन नही करने वाले व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए उन्हें घरों मे ही रहनें की समझाईश दी जा रही है। इसी के तहत अनुविभागीय अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट व थाना निरीक्षक आरके धारिया के नेतृत्व मे प्रकाश चौक व बस स्टैंड मे बेवजह घूम रहे एवं दो पहिया पर डबल सीटर जा रहे लोगों पर चालानी कार्यवाही की गई। सांथ ही ऐसे लोगों को धारा 188 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। कार्यवाही के दौरान उप निरीक्षक एसबी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक संदीप शुक्ला, आरक्षक शैलेन्द्र दुबे, अजय सिंह परिहार, विकास चतुर्वेदी, नगर रक्षा समिति के सदस्य हिमांशु तिवारी, इनायत अहमद, नमन गुप्ता, नगर पालिका के राज कुमार, लल्लू खटीक उपस्थित रहे।
एसडीएम ने रूकवाये वैवाहिक आयोजन
बिरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण को रोकने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा विवाह पर लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद जनपद क्षेत्र के कई ग्रामो मे शादियों का आयोजन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम सुश्री नेहा सोनी द्वारा तत्परतापूर्वक उक्त आयोजन स्थगित कराये गये। बताया गया है कि प्रशासन को सूचना मिली कि तहसील क्षेत्र के मलियागुड़ा, कुरकुचा, सुंदरी, तुम्मीछोट तथा मल्हदू मे वैवाहिक कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। जिस पर एसडीएम नेहा सोनी तथा सीईओ दीक्षा जैन द्वारा मौके पर पहुंच कर संबंधित परिजनो को आदेश की जानकारी तथा समझाईश देते हुए कार्यक्रमो को स्थगित कराया गया।