कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग
उमरिया। कांग्रेस ने अनुविभागीय अधिकारी मानपुर नेहा सोनी पर जनपद पंचायत मानपुर की सदस्य रोशनी सिंह के सांथ दुर्भावनापूर्ण तरीके से अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है। इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि गत 22 मार्च को जनपद क्षेत्र के ग्राम झाल मे बाघ के हमले मे नत्थू पाल के मौत की सूचना पर कांग्रेस नेत्री रोशनी सिंह मौके पर पहुंचीं थीं। जहां पहले से ही मृतक के परिजन और सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे। इस घटना से पूरा क्षेत्र आक्रोशित था। जिन्हे वन विभाग के अधिकारी लगातार समझाने का प्रयास कर रहे थे। थोड़ी ही देर मे एसडीएम नेहा सोनी भी वहां आ गई और आते ही सभी को डांटने-फटकारने लगी, जिससे लोग और भी नाराज हो गये। विवाद बढ़ता देख जनपद सदस्य रोशनी सिंह ग्रामीणो को समझाने लगीं, जिससे वे शांत हो गये। इसी बात पर एसडीएम खफा हो गई। उनके द्वारा अपशब्दों का इस्तेमाल कर रोशनी को सार्वजनिक तरीके से अपमानित किया गया। पार्टी का कहना है कि एक ओर मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी और बहना का राग अलाप कर महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं, वहीं उनके अधिकारी एक आदिवासी जनप्रतिनिधि युवतीं को इस तरह खुलेआम अपमानित कर रहे हैं। ज्ञापन मे अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।
आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को समर्थन
कांग्रेस ने आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की मांगों को जायज ठहराते हुए सरकार से इन्हे तत्काल पूरा करने की मांग की है। जिला मुख्यालय मे कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन कर रहीं कार्यकताओं को समर्थन देने पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि ये कार्यकर्ता शासन की व्यवस्था के महत्वपूर्ण अंग हैं, जो कड़ी मेहनत से प्रत्येक योजना को जनता तक पहुंचाने मे अपना योगदान देते हैं। दुख की बात है कि सरकार इनका लगातार शोषण कर रही है। हालत यह है कि आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को महज 2000 रूपये मानदेय दिया जा रहा है। यह अपमानजनक होने के सांथ ही न्यूनतम वेतन कानून का भी उल्लंघन है।
कांग्रेस सरकार पूरी करेगी मांग
पूर्व विधायक अजय सिंह ने आशा, ऊषा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि प्रदेश मे कांग्रेस की सरकार बनते ही उनकी मांगें पूरी की जायेगी। उक्त कार्यक्रमों मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, उदयप्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री इंजी. विजय कोल, रामकिशोर चतुर्वेदी, पुष्पराज सिंह, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, संतोष सिंह, विजेन्द्र सिंह (अब्बू), निरंजन सिंह, मिथलेश राय, शारदा गौतम, श्रीमती सावित्री सिंह, मयंक सिंह, रघुनाथ सोनी, ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह, शिशुपाल यादव, हीरेश मिश्रा, सतवंत सिंह, श्रीमती शकुंतला धुर्वे, पार्षद श्रीमती रामायणवती सिंह, संजय पाण्डेय, अवधेश राय, ओमप्रकाश सोनी, मो. आजाद, उमेश कोल, ताजेन्द्र सिंह, सरिता सोनी, राजीव सिंह बघेल, प्रहलाद यादव, राहुल लालभवानी सिंह सहित बड़ी संख्या मे काग्रेसजन उपस्थित थे।
एसडीएम ने किया अपमानजनक व्यवहार
Advertisements
Advertisements