एसएनसीयू मे पदस्थ नर्स कोरोना पॉजिटिव

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही, मंडराया नौनिहालों पर खतरा

उमरिया। जिला अस्पताल की एसएनसीयू मे पदस्थ स्टाफ नर्स और उनके संपर्क मे आने से एक और नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया है। बताया गया है कि उक्त नर्स जिस गहन शिशु चिकित्सा इकाई कक्ष मे तैनात है वहां नवजात को विशेष देख रेख के लिये रखा जाता है। वर्तमान मे 15 नवजात एसएनसीयू मे भर्ती हैं। जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव आई नर्स 3 दिन पहले कटनी से अपने भाई के सांथ लौटी थी तभी से वहलगातार ड्यूटी कर रही थी। इतना ही नही डिलीवरी रूम तथा अन्य जगह भी उनका आना जाना हुआ है। भाई के पॉजिटिव आने की संभावना के मद्देनजर उन्होने स्वयं भी अपनी जांच करवाई थी। इसके बावजूद उसे ड्यूटी से नहीं हटाया गया। विभाग की इस लापरवाही से मासूम शिशुओं और उनके परिजनो को कितना नुकसान पहुंचा है, यह जांच का विषय है।
कल मिले 4 नये मरीज
बहरहाल जिले मे कल 4 नये कोरोना संक्रमित पाये गये है। जबकि 2 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह से अब कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़ कर 116 तथा एक्टिव केस की तादाद 42 पर पहुंच गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *