शहडोल/सोनू खान। एक ओर जहां भारत में गाय को राष्ट्रीय पशु बने न बने एक मांग की जा रही है तो वही दूसरी ओर एस ई सी एल प्रबनधन की लापरवाही के चलते शहड़ोल जिले के एस ई सी एल परिक्षेत्र में 10 से अधिक गांयो की तड़फ तड़फ के मौत हो गई, इतनी संख्या में मवेशियों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। इतनी संख्या में असमय मवेशियों की मौत से नाराज गौ रक्षक व बजरंग दल ने विरोध करते हुए एसईसीएल के मुख्य गेट बंद करा दिया, जिससे कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है। धनपुरी थाना क्षेत्र में संचालित एस ई सीएल अमलाई ओसीएम कांटा घर के पास स्थित झाड़ियों में अचानक 8 से अधिक मवेशियों की मौत से हड़कंप मच गया, मवेशियों में दुधारू गाय व बैल शामिल है। लोगो का आरोप है कि एसईसीएल की लापरवाही के चलते उनके परिक्षेत्र में गाय विचरण के दौरान कुछ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे मवेशियों की तड़फ तड़फ मौत हो गई, मामले की जानकारी लगते ही कामधेनु गौ सेवक व बजरंग दल के पदाधिकारी व सदस्य पहुच कर इस मामले का जमकर विरोध किया , एसईसीएल के मुख्य गेट बंद करा दिया, जिससे कोयला उत्पादन प्रभावित हुआ है। इस मामले में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कों लेकर अड़े हुए है ।
Advertisements
Advertisements