नई दिल्ली ।वायुसेना के अगले सेना अध्यक्ष एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे। वह 30 सितंबर को कार्यभार संभालेंगे। दरअसल, 30 सितंबर को एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सेवानिवृत्त हो जाएंगे। यह जानकारी रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी की गई। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, भारत सरकार ने एयर मार्शल वीआर चौधरी को अगला वायुसेना प्रमुख बनाने का फैसला किया है। वीआर चौधरी इस वक्त वायु सेना के उप-प्रमुख हैं। वर्तमान वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 30 सितंबर 2021 को अपने पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे।
जून 2021 में बने थे वायु सेना के उप-प्रमुख
बता दें कि एयर मार्शल वीआर चौधरी का पूरा नाम विवेक राम चौधरी है। वह जून 2021 में एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा के सेवानिवृत्त होने के बाद वायु सेना के उप-प्रमुख बने थे। इससे पहले उन्होंने भारतीय वायुसेना के वेस्टर्न एयर कमांड में बतौर कमांडर-इन-चीफ सेवाएं दी थीं। वह संवेदनशील इलाकों में शामिल लद्दाख सेक्टर समेत उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में तैनात रह चुके हैं।
एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष
Advertisements
Advertisements