नईदिल्ली। भारतीय वायुसेना को अग्निपथ योजना के तहत 4 दिनों में 94,281 आवेदन मिले हैं। एक दिन पहले तक 56,960 थे। वायुसेना 3000 अग्निवीरों की भर्ती करने वाला है। इसके लिए 24 जून से आवेदन भरे जा रहे हैं और 5 जुलाई तक भरे जाएंगे। 14 जून को इस योजना की घोषणा के बाद कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुए। विपक्ष अभी भी केंद्र से योजना को वापस लेने की मांग कर रहा है।
2 फेज में होगी परीक्षा
एयरफोर्स में 10वीं पास से लेकर डिप्लोमा होल्डर या वोकेशनल कोर्स किए उम्मीदवार भी अग्निवीर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक होगी। इसके बाद 10 अगस्त को फेज 2 के एडमिट कार्ड जारी होंगे। परीक्षा के फेज 2 का आयोजन- 21 से 28 अगस्त 2022 तक होगा। 29 अगस्त से 8 नवंबर 2022 तक मेडिकल- होगा और रिजल्ट 1 दिसंबर 2022 को जारी होगा।
उपद्रवी नहीं बन सकेंगे अग्निवीर
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि अग्निवीर बनने वाला शपथपत्र देगा कि उसने कोई प्रदर्शन नहीं किया है न तोड़फोड़ की। बिना पुलिस वेरिफिकेशन के कोई सेना में शामिल नहीं होगा। पुरी ने कहा कि युवा फिजिकली तैयार हों, ताकि वह हमारे साथ जुड़कर ट्रेनिंग कर सकें। हमने इस योजना को लेकर हाल में हुई हिंसा का अनुमान नहीं लगाया था। सशस्त्र बलों में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। सभी को लिखित में देना होगा कि वे किसी भी तरह की आगजनी/हिंसा में शामिल नहीं थे।
सम्मान और छुट्टी दोनों मिलेंगे
अग्निवीरों की भर्ती को लेकर सबसे बड़ा पेंच छुट्टी और अवार्ड का था। एयरफोर्स ने साफ किया है कि अग्निवीर सभी सैन्य सम्मान और पुरस्कार के हकदार होंगे। इन्हें साल में तीस दिन की छुट्टी भी दी जाएगी। इसके अलावा बीमार होने पर डॉक्टर की सलाह पर सिक लीव भी मिलेगी।
I have recently started a web site, the info you offer on this web site has helped me greatly. Thank you for all of your time & work.