एम्स भी आया गब्बर सिंह टैक्स के चपेट में

राहुल का मोदी सरकार पर हमला

नई दिल्ली। जरूरी खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी में बढ़ोतरी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर है। विपक्षी नेता संसद से लेकर सड़क तक मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिर से इस मुद्दे को लेकर राहुल गांधी ने एक पोस्ट लिखा है। राहुल गांधी ने दावा किया है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भी अब गब्बर सिंह टैक्स के चपेट में आ गया है। उन्होंने कहा है, कि अब जनता को प्राइवेट कमरों पर भी 5 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ेगा। राहुल गांधी ने लिखा कि आजादी के बाद, गरीब और जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इस सपने के साथ नेहरू जी ने एम्स की नींव रखी थी। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश का सबसे बेहतरीन अस्पताल, जहां हर राज्य से लोग इलाज के लिए आते हैं, वहां एम्स भी अब ‘गब्बर सिंह टैक्स’ की चपेट में आ गया है। उन्होंने कि बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के दौर में रोजमर्रा के खाने-पीने के सामान, दवा और अस्पताल तक पर जीएसटी लगाकर आम जनता पर भीषण प्रहार किया जा रहा है। इससे पहले भी राहुल इस मुद्दे पर कई ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने लिखा था कि महंगाई से जूझती जनता के लिए ‘गब्बर’ की रेसिपी: कम बनाओ, कम खाओ, जुमलों के तड़के से भूख मिटाओ। ‘मित्रों’ की अनकही बातें तक सुनने वाले प्रधानमंत्री को अब जनता की बात सुननी भी होगी और ये जीएसटी वापस लेना भी होगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *