एबीवीपी ने कॉलेज और छात्रावास की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

एबीवीपी ने कॉलेज और छात्रावास की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
उमरिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासकीय महाविद्यालय उमरिया मे पानी की निकासी तथा महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास मे व्याप्त समस्याओं को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को एक ज्ञापन सौंपा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए छात्र नेता दीपू दुबे ने बताया कि नगर का आरवीपीएस पीजी कॉलेज के रखरखाव की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की है परंतु नियमित रूप से देखरेख न होने से भवन की नालियां जाम हो चुकी है, जिससे आये दिन यहां बरसात का पानी भर जाता है। इस संबंध मे कई बार प्रशासन को पूर्व मे भी अवगत कराया जा चुका है। स्थाई व्यवस्था न होने से समस्या अभी भी बनी हुई है। उन्होने बताया कि महाविद्यालय परिसर मे स्थित कन्या छात्रावास मे वर्तमान मे आदर्श महाविद्यालय संचालित है। इसके पहले पानी निकालने के लिये चौड़ी नाली खोदी गई थी जिसकी वजह से आदर्श महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आने-जाने मे असुविधा हो रही है। उन्होने जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि शासकीय महाविद्यालय मे पानी निकासी के सांथ ही कन्या छात्रावास के रास्ते मे स्थित कच्चे नाले मे सीमेंट पाईप डाल जाकर पहुंच मार्ग को व्यवस्थित किया जाय।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *