बांधवभूमि, झल्लू तिवारी
चंदिया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, नगर इकाई चंदिया की मांग पर शासकीय महाविद्यालय के छात्रों के लिये स्थानीय स्तर पर एग्जाम सेंटर बनाये जाने की घोषणा की गई है। इससे पहले तक छात्रों को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया मे परीक्षा देने जाना पड़ता था। जिससे उन्हे काफी समस्या होती थी। बीते दिनो विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंप कर शासन से हर कॉलेज मे परीक्षा केन्द्र बनाये जाने की मांग की थी। परिषद के जिला संयोजक गोविंद द्विवेदी, नगर मंत्री नीरज पाण्डेय, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य तनु श्रीवास्तव, महाविद्यालय अध्यक्ष सूजल वर्मा तथा मंत्री प्रिया मिश्रा ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को बधाई प्रेषित की है।
एबीवीपी की मांग पर स्थानीय स्तर पर परीक्षा केन्द्र की घोषणा
Advertisements
Advertisements