उमरिया। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत एपीसी तथा बीआरसी के चयन की मेरिट सूची घोषित कर दी गई है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त परीक्षा मे जिले मे धनेंद्र तिवारी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 71.5 अंक, यज्ञसेन त्रिपाठी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 67 अंक, विजय कुमार चर्तुवेदी उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 53.5 अंक, कमलेश प्रसाद प्रजापति उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 49.5 अंक, विवेक मिश्रा उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 46 अंक, शेख गफ्फार प्राधानाध्यापक ने 38 अंक, कृष्ण गोपाल भट्ट उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 38 अंक, श्रीमती लक्ष्मी पटेल ने 36 अंक, राकेश प्रसाद निगम उच्च माध्यमिक शिक्षक ने 25.5 अंक तथा कृष्ण पाल सिंह उच्च मा. शिक्षक ने 19.5 अंक प्राप्त किए है। डीपीसी सुमिता दत्ता ने बताया कि समान अंक प्राप्त समान पद वाले अभ्यर्थियों के वरिष्ठता का निर्धारण एवं उनके सेवा अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।
एपीसी एवं बीआरसी के परीक्षा परिणाम घोषित
Advertisements
Advertisements