एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अधिवक्ता संघ ने सौंपा ज्ञापन
बांधवभूमि, उमरिया
वकीलों पर निरंतर हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रदेश मे एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर जिला अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2012 में वकील पंचायत के दौरान एडवोक्ट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की घोषणा की गई थी, परंतु आज तक इसे लागू नही किया गया है। जिससे वकीलों मे काफी असंतोष है। इसी मुद्दे को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है। इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, सहसचिव सुरेश रजक, योगेंद्र नारायण सिंह, राजराम सोनी, सुभाष नारायण सिंह, राजाराम हरवानी, अनिल सिंह, शेख कयूम, विवेक तिवारी, विनय सोनी, भीष्म सिंह, रमाशंकर गौतम, विश्यनाथ द्विवेदी, शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, कौलेश राणा, रामकरण केवट, सोमसरन सहित बड़ी संख्या मे एडवोकेट उपस्थित थे।