कटिहार। बिहार के कटिहार में अनोखे बच्चे का जन्म हुआ है, जिसके एक सिर के साथ चार हाथ और चार पैर हैं। मामला सदर अस्पताल का है, जहां महिला ने बच्चे को जन्म दिया।सूचना के बाद अस्पताल में बच्चे को देखने वालों की भीड़ उमड़ रही है। चार हाथ-चार पैर वाले बच्चे के जन्म को कोई कुदरत का करिश्मा बता रहा तब कोई बच्चे को भगवान का अवतार बता हैं। हालांकि,बच्चे के जन्म को लेकर परिजनों का आरोप है कि निजी क्लीनिक में उन्होंने तीन से चार बार अल्ट्रासाउंड कराया गया। तब डॉक्टरों ने बच्चे की स्थिति को लेकर कुछ साफ नहीं कहा।डॉक्टरों ने आश्वासन दिया कि बच्चा स्वस्थ और तंदुरुस्त है। जच्चा और बच्चा दो ही स्वस्थ हैं।लेकिन बच्चे के चार पैर, चार हाथ होने से बच्चा इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा कि हफलागंज से गर्भवती महिला कटिहार सदर अस्पताल में प्रसव पीड़ा के बाद लाई गई थी। जहां उन्होंने इस अद्भुत बच्चे को जन्म दिया।इसबारे में डॉक्टर ने बताया कि मेडिकल साइंस में इससे भी पहले ऐसा कई बार हो चुका है। उन्होंने कहा कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।
एक सिर के साथ चार हाथ और चार पैर वाले बच्चे का जन्म, लोग बता रहे भगवान का अवतार
Advertisements
Advertisements