एक दिन मे आये 20 कोरोना संक्रमित

एक दिन मे आये 20 कोरोना संक्रमित
महामारी ने फिर मचाया कोहराम, 1221 पर पहुंचा आंकडा़
उमरिया। कई दिनो तक सुप्त अवस्था मे रहे कोरोना ने फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। कल जिले मे एक सांथ 20 मरीज चिन्हित किये गये हैं, जिससे महामारी के लौटने की आशंका गहरा गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक जिले मे कोविड़ के 1221 केस पाये गये हैं। जिनमे से 1161 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं 44 का विभिन्न कोविड केयर सेंटर तथा होम आईसोलेशन के जरिये इलाज किया जा रहा है। इस बीमारी से मरने के वालों की तादाद 16 बताई गई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *