एक दिन की बारिश मे बहा 10 लाख का स्टॉप डेम
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशमहां मे साल भर पहले बनवाया गया स्टॉपडेम विगत दिनो हल्की बारिश मे बह गया। जानकारी के अनुसार ननागर नदी पर इस डेम का निर्माण पानी रोको अभियान के तहत 10 लाख रूपये की लागत से हुआ था। ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी ज्योति तिवारी, सचिव तथा जनपद के कर्णधारों की मिलीभगत से बेहद घटिया निर्माण करा कर लाखों रूपये हजम कर लिये गये। जिसके कारण स्टॉपडेम दो बरसात भी नहीं निकाल पाया। मजे की बात यह भी है कि इस निर्माण कार्य मे काम करने वाले श्रमिकों को अब तक मजदूरी का भुगतान भी नहीं हुआ है।