एक जिला एक उत्पाद के संबंध मे बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे आज 6 सितंबर को टीएल बैठक के पश्चात एक जिला एक उत्पाद योजना के संबंध मे कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे अधिकारियो को एक जिला एक उत्पाद की अद्यतन जानकारी के साथ उपस्थित होने हेतु कहा गया है।
41 कृषकों को प्रदान की गई खसरों की प्रतियां
उमरिया। राजस्व सेवा अभियान के तहत वृत्त तामन्नारा अंतर्गत ग्राम माली मे पारित नामांतरण एवं बंटवारा आदेशों के अनुपालन मे रिकार्ड अद्यतन करवा कर नायब तहसीलदार बांधवगढ़ आशीष चतुर्वेदी द्वारा ग्राम वासियों को निशुल्क खसरा प्रतियां प्रदाय की गई। उपस्थित ग्रामवासियों से राजस्व एवं अन्य समस्याओं के बारे मे संवाद किया गया जिसमें ग्राम वासियों द्वारा बड़ा टोला मे लगभग 2 माह से 40 परिवारों की बिजली कनेक्शन काटने की शिकायत एवं ग्राम माली मे आंगनबाड़ी केंद्र के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध कराने हेतु कहा गया। इस तारतम्य में विद्युत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों को नियमानुसार कनेक्शन जोडऩे की हिदायत दी गई तथा हल्का पटवारी एवं रोजगार सहायक को संयुक्त रूप से तीन दिवस के अंदर आंगनबाड़ी हेतु शासकीय भूमि चिन्हाकित करने हेतु निर्देशित किया गया। शिविर मे 41 कृषकों को निशुल्क खसरा वितरण किया गया तथा मौके पर ही कृषकों की ऋण पुस्तिकाएं पटवारी से संशोधित करवाई गई।
पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेसिंग 8 सितंबर को
उमरिया। राजस्व विभाग की पाक्षिक वीडियो कान्फ्रेसिंग 8 सितंबर को प्रमुख राजस्व आयुक्त मध्यप्रदेश की अध्यक्षता मे प्रात: 9.30 बजे से आहूत की गई है। वीडियो कान्फ्रेसिंग मे अपर कलेक्टर, मध्यप्रदेश एवं एजेण्डा अनुसार संबंधित नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।