एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करसरा मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम मंगल पिता स्व. छोटा बर्मन 40 साल निवासी करसरा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मंगल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार बरही अस्पताल जिला कटनी पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत धुपखडा मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने एक आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती अंजनी पति गणेश प्रसाद यादव 20 निवासी लवाही जिला सीधी हाल निवासी धुपखडा टोला खरिकाताल के सांथ द्विजी पति शोभनाथ यादव द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।