एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोदली मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम उदल सिंह पिता पुनउ सिंह गोंड 35 साल निवासी बोदली का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों उदल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार अस्पताल मे चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
प्रौढ़ से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत चिमटा मे एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस धन्नू कोल पिता छोटेलाल कोल 55 निवासी चिमटा के सांथ रवि कोल अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम कुमुर्दु मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक महिपाल सिंह पिता समयलाल सिंह 35 साल निवासी कुमुर्दु के सांथ स्थानीय निवासी हरी सिंह पिता कुशल सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
फांसी लगाकर युवती ने दी जान
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम खलौंध मे एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतिका का नाम कु.रूपा पिता रामलाल कुशवाहा 20 निवासी वार्ड क्र.4 खलौंध बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रूपा रात मे अपने घर मे पंखा पर दुपट्टा का फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह पंखे पर लटक रही थी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।