एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम गोविंद सिंह पिता प्रेमलाल 35 निवासी ग्राम खलौंद का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों गोविंद सिंह का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम छादाकला मे एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम सीताराम सिंह पिता शंकर प्रसाद सिंह रघुवंशी 38 निवासी छादाकला बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि सीताराम ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
उमरिया। शहर के 9 नंबर कालोनी पानी टंकी के पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक विजय पिता छोटेलाल सोनी 26 निवासी वार्ड क्र. 5 खलेसर द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये 9 नंबर कालोनी के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
शराब सहित युवक गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत लेवर कालोनी तिराहा मंगठार मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिलीप उर्फ प्रदीप सिंह पिता स्व.राम विनोद सिंह निवासी लेवर कालोनी मंगठार जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 30 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।