एएसआई का घूस लेने का वीडियो हुआ वायरल

हड़कंप के बाद निलंबित, टीआई लाइन अटैच
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना में पदस्थ एक सहायक उप निरीक्षक के कथित घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद यहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच हुआ है। सोशल मीडिया में वीडियो आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने उक्त सहायक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है। वही थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी ग्राम निवासी एक महिला का एक प्रकरण थाने में था। इस प्रकरण में धारा बढ़ाने के नाम पर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक गुलाब सिंह द्वारा 5 हजार रुपए रिश्वत ली गई थी। बताया जा रहा है कि जिस वक्त सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह कथित घूंस की राशि ले रहा था उसी वक्त वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। उसके बाद यही वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो गया।
मारपीट का था मामला
जानकारी के मुताबिक जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के करकी की रहने वाली मीरा बाई बैगा के साथ घर में घुसकर पड़ोसी संतोष यादव ने मारपीट की थी। जिसकी पीड़ित महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर मारपीट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज हो गया था। इसी बात का फायदा उठाते हुए जयसिंहनगर थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिंह ने विवेचना के नाम पर फरियादिया से 10 हजार रुपए की मांग की। पीड़िता के पास इतना पैसा नहीं होने पर  उसने 5 हजार रुपए की मांग की और पीड़िता के घर पर जाकर कथित तौर पर 5 हजार रुपए लिए। इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति ने पैसा लेने का एक वीडयो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बात की शिकायत एसपी अवधेश गोस्वामी तक पहुंची तो एसपी ने सहायक उपनिरीक्षक गुलाब सिह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही जयसिंहनगर थाना प्रभारी नर्मद सिंह धुर्वे को लाइन अटैच कर दिया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *