शहडोल। शहडोल जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में 31 दिसंबर की रात्रि हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसा किितना भयानक था इस बात का अंदाजा इसी लगाया जा सकता है कि एक मृतक का शव क्षतिग्रस्त वाहन में फस गया और काफी दूर तक की घिसटता रहा। घटना के संबंध में बुढ़ार थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि 108 एंबुलेंस वाहन को 31 दिसंबर की रात्रि एक अज्ञात वाहन ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में लालपुर गांव के पास जोरदार टक्कर मार दी जिससे 108 वाहन के चालक पिंकू बैगा पिता मैकु बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी चंदनिया जिला उमरिया, साजन बैगा पिता रामनिवास बैग उम्र 20 वर्ष निवासी चंदनिया जिला उमरिया और शंकर बैगा पिता बहादुर बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी जमुआ जिला शहडोल की मौके में मौत हो गई।
थाना प्रभारी श्री चौहान ने बताया कि हादसा इतना दर्दनाक था कि एक युवक का शव 108 वाहन में ही फस कर काफी दूर तक घिसट गया था। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद टक्कर मारने वाला अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Advertisements
Advertisements