ऊंचे लक्ष्य पाने का प्रयास करें

कलेक्टर ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का किया सम्मान
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के 5 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नही होती। हर मेधावी विद्यार्थी अपनी पहचान बना ही लेता है। उन्होने कहा कि व्यक्ति जैसा सोचता और करता है, वैसा ही बन जाता है। इसलिए विद्यार्थी को हमेशा ऊंचा लक्ष्य लेकर उसे प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम मे मौजूद जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने कहा कि शिक्षकों का सदैव प्रयास होता है विद्यार्थियों का संर्वागीण विकास हो। आने वाली पीढ़ी प्रतिभाशाली हो, जो देश एवं प्रदेश को आत्मनिर्भर बनानें मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। बताया गया कि कक्षा 12 वीं मे 80 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के खातों मे राज्य शासन द्वारा लैपटाप क्रय करने हेतु 25 हजार रूपये की राशि जमा कराई जा रही है। जिले के 204 विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंदराय सिन्हा तथा जिले के प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रकाश नायक, हर्षित पाण्डेय, अक्षत शर्मा और प्रभात शुक्ला उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “ऊंचे लक्ष्य पाने का प्रयास करें

  1. Spot on with this particular write-up, I actually believe that this amazing web site requires lots much more attention. I’ll in all probability be back again once again to check out much more, thanks for the knowledge!

  2. I’m not certain the spot you’re finding your data, having said that superior subject. I requirements to invest some time learning more or knowledge a lot more. Thanks for outstanding details I used to be looking for this facts for my mission

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *