उमरिया। गत दिवस जिले के पाली जनपद पंचायत के छोट तुम्मी मे उल्टी दस्त एवं डायरिया की शिकायत मिलने पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके मेहरा को तत्काल चिकित्सकों के दल एवं आवश्यक औषधियों के साथ छोट तुम्मी पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व मे चिकित्सकों का दल छोट तुम्मी पहुंचकर घर-घर संपर्क कर पीडि़त लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करनें के साथ ही आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रहा है। सीएमएचओ द्वारा बताया गया कि गंदा पानी पीने से लोगों को डायरिया का संक्रमण हुआ है । ग्राम छोट तुम्मी सहित आस पास के लोगों को पीने हेतु शुद्ध पेयजल उबालकर एवं छानकर पीने की सलाह दी गई थी।
उल्टी दस्त की शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग पहुंचा गांव
Advertisements
Advertisements