उर्वरकों के दामो पर सतत नजर रखें अधिकारी:डेहरिया
उमरिया। उप संचालक कृषि, अनुप्रमाणन अधिकारी किसान कल्याण तथा कृषि विकास खेलावन डेहरिया ने अधिकारियों को जिले मे उवर्रक के खरीद-फरोख्त की सतत निगरानी का निर्देश दिया है। उन्होने बताया कि जिले के कई स्थानो से निजी खाद विक्रेताओं द्वारा उर्वरक विक्रय मनमाने दर पर किए जाने की सूचनायें लगातार प्राप्त हो रही है। जिसे देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी कृषि उर्वरक निरीक्षक संपूर्ण जिला, सहायक संचालक कृषि, उर्वरक निरीक्षण मानपुर, पाली, करकेली, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी करकेली तथा मानपुर को निर्देशित किया है कि वे संबंधित क्षेत्रों मे भ्रमण कर कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
जिले मे अब तक 707 एमएम वर्षा
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले में बीते 24 घंटे में 0.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें पाली में 2.2 मिमी वर्षा शामिल है। आज दिनांक तक 707.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 669.6मिमी, मानपुर में 783.6मिमी तथा पाली में 669.4 मिमी वर्षा शामिल है। गत वर्ष इसी अवधि तक 1008.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ में 1141.9 मिमी, मानपुर में 924.4मिमी तथा पाली में 959.6 मिमी वर्षा शामिल है।