उम्मीदवारों के 13.60 लाख रूपये होंगे वापस
पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद निर्वाचन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
बांधवभूमि, उमरिया
त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव निरस्त होने के बाद निर्वाचन विभाग द्वारा उम्मीदवारों द्वारा जमा निक्षेप राशि वापस की जायेगी। जानकारी के अनुसार जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सरंपच तथा पंच पद हेतु होने वाले चुनावों के लिये प्रत्याशियों द्वारा 13 लाख 60 हजार रूपये बतौर जमानत राशि जमा किये गये हैं। अब यह राशि उन्हे वापस की जानी है। उल्लेखनीय है कि इस बार का पंचायत चुनाव काफी उठापटक से भरा रहा। इसकी घोषणा होते ही रोटेशन और आरक्षण को लेकर मामला हाईकोर्ट फिर वहां से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। उच्चतम न्यायालय द्वारा ओबीसी सीटों पर चुनाव न कराने का आदेश दिये जाने से मप्र का राजनैतिक तापमान एकाएक बढ़ गया। जिसके बाद राज्य सरकार ने अपना अध्यादेश वापस ले लिया। इसके कुछ दिन बाद ही राज्य निर्वाचन आयोग ने भी चुनाव निरस्त करते हुए प्रत्याशियों को उनके द्वारा जमा की गई निक्षेप राशि वापस करने का निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया है। इसके लिये प्रत्याशियों को निर्धारित आवेदन के सांथ रसीद प्रस्तुत करनी होगी।
1420 पदों के लिये होना था चुनाव
त्रिस्तरीय पंचायती राज हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश मे तीन चरणो मे चुनाव कराये जाने का कार्यक्रम जारी किया गया था। जिसके तहत द्वितीय चरण मे जिले के मानपुर तथा तीसरे चरण मे करकेली और पाली के जिला व जनपद सदस्य एवं सरपंच तथा पंच पदों के लिये चुनाव कराया जाना था। द्वितीय चरण मे मानपुर जनपद अंतर्गत जिला पंचायत के 4, जनपद के 24, सरंपच के 79 तथा पंच के 1313 सहित कुल 1420 पदों के लिये नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गई।
236 ओबीसी पदों पर लगी रोक
द्वितीय चरण के तहत नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख 20 दिसंबर मुकर्रर थी। जबकि संवीक्षा 21 को होनी थी। 23 दिसंबर को नाम वापसी और प्रतीक चिन्हों का आवंटन किया जाना था। यह कार्यवाही चल ही रही थी, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट द्वारा ओबीसी सीटों के चुनाव पर रोक लगा दी गई। लिहाजा सरपंच के 21 तथा पंच के 215 सहित कुल 236 पदों को छोड़ कर 1184 पदों के लिये निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू कराई गई।
21 पर्चे निरस्त, 7 ने वापस लिये नाम
नामांकन की अंतिम तारीख तक जिला पंचायत सदस्य के 38, जनपद सदस्य के 160, सरपंच के 418 तथा पंच के लिये 1580 सहित 2196 नामांकन दाखिल हुए। जिनमे से जिला पंचायत सदस्य का 1, जनपद सदस्य के 4, सरपंच के 2 और पंच के 14 पर्चे निरस्त हुए वहीं जिला पंचायत सदस्य के 2 तथा जनपद सदस्य के 5 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिये। इस तरह मैदान मे 2168 प्रत्याशी शेष रह गये।
585 पंच निर्विरोध निर्वाचित
पंचायत चुनाव मे सबसे ज्यादा पीड़ा उन प्रतिनिधियों को पहुंची है, जो निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके थे। जबकि कई ने हजारों रूपये की प्रचार सामग्री खरीद कर जनसंपर्क भी शुरू कर दिया था। बताया गया है कि नामांकन के दौरान मानपुर जनपद के 1313 पंचों मे से 585 निर्विरोध निर्वाचित हो गये जबकि 100 स्थानो पर एक भी पर्चा दाखिल नहीं किया गया।
उम्मीदवारों के 13.60 लाख रूपये होंगे वापस
Advertisements
Advertisements