उमरिया। अनूपपुर जिले के दौरे पर जा रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कल उमरिया हवाई पट्टी पर भावभीना स्वागत किया गया। सीएम श्री चौहान विशेष विमान से उतर कर हेलीकाप्टर द्वारा अनूपपुर के लिये रवाना हुए। इस दौरान एयर स्ट्रिप पर आयुक्त शहडोल संभाग नरेश पाल, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री ज्ञानवती सिंह, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, दिलीप पाण्डेय, राकेश शर्मा, मिथिलेश मिश्रा, शंभूलाल खट्टर, राजेंद्र कोल, धनुषधारी सिंह, आसुतोष अग्रवाल, मनीष सिंह, रचना गौतम, राजा तिवारी आदि ने उनका अभिनंदन किया।