देवसर जाने के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ उमरिया मे उतरे, नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविन्द सिंह ने ली मंडलम की बैठक
बांधवभूमि, उमरिया
मंगलवार को उमरिया मे कांग्रेस की राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज रही। एक तरफ तो देवसर जाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उमरिया हवाई पट्टी पर उतरे और यही से वह हेलीकॉप्टर पर सवार होकर देवसर चले गए। वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का उमरिया आगमन हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ देवसर जाने के लिए उमरिया हवाई पट्टी पर उतरे उस दौरान कुछ पलों के लिए ही वे हवाई पट्टी पर रुके और स्थानीय नेताओं से मुलाकात की, इसके पश्चात पूर्व सीएम हेलीकॉप्टर मे सवार होकर देवसर के लिए रवाना हो गए।
पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
देवसर के कार्यक्रम मे शामिल होने के पश्चात कमलनाथ दोबारा हेलीकॉप्टर से उमरिया हवाई पट्टी पर उतरे और दोबारा उन्होंने स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और इसके पश्चात वे हवाई जहाज से भोपाल के लिए रवाना हो गए। स्थानीय नेताओं ने उन्हें उमरिया आगमन का न्योता दिया। हवाई पट्टी पर मौजूद पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह ने कमलनाथ का स्वागत किया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, नपा उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, हीरेश मिश्रा, श्रीमती सावित्री सिंह, रोशनी सिंह, प्रमोद उपाध्याय, नासिर अंसारी, शिशुपाल यादव, राहुल देव सिंह, पुष्पराज सिंह, ओमप्रकाश सोनी, निवेदन सिंह, मो.आजाद, पहलाद यादव, कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या मे मौजूद रहे।
नेता प्रतिपक्ष ने ली मंडलम की बैठक
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने मानपुर मे मंडलम सेक्टर की बैठक ली और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से सीधी बात की। मानपुर मंडलम की बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना अगला विधानसभा चुनाव बूथ स्तर पर लड़ेगी और भाजपा सरकार की सभी बुराइयों को जनता के सामने लाकर उसे उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन मे बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने मंडलम की बैठक मे कांग्रेस नेताओं मे जोश भरा और कहा कि आने वाला चुनाव एकजुट होकर लड़े और यह दिखा दे कि कांग्रेस एक कार्यकर्ता कितना निष्ठावान और मेहनती है।
एक रहने का दिया संदेश
नेता प्रतिपक्ष ने न सिर्फ मानपुर मे मंडलम की बैठक ली बल्कि सामुदायिक भवन उमरिया मे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एकजुट होकर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी सफलता तभी प्राप्त की जा सकती है जब हमारी विचारधारा और मानसिकता एक हो। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी करें और सफलता के लिए लगातार प्रयत्न करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के नेतृत्व मे ही हम अपना आगामी चुनाव लड़ेंगे।
बहुमत के बावजूद कांग्रेस को किया बाहर
इस अवसर पर कांग्रेस नेता जिलाध्यक्ष अजय सिंह उमरिया ने सरकार एवं प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले जनपद पंचायत मानपुर के चुनाव मे कांग्रेस का बहुमत हासिल होने पर भी प्रशासन ने कांग्रेस प्रत्याशी को फार्म जमा नहीं करने दिया और भाजपा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित करा दिया। उक्त कार्यक्रम मे विधायक मंडला अशोक मर्सकोले, विधायक शहपुरा भूपेंद्र मरावी, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी, कांग्रेस नेता रामकिशोर चतुर्वेदी, ओम प्रकाश द्विवेदी, शारदा गौतम, फूल सिंह परस्ते, रोशनी सिंह, कमलभान सिंह, तिलक राज सिंह, बिजौरी मडलम संतोष सिंह, अध्यक्ष देवेंद्र प्रधान, जानकी प्रसाद मिश्रा, विजय द्विवेदी आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे। मंच का संचालन ब्लाक अध्यक्ष मनोज सिंह बाघेल ने किया।
उमरिया मे राजनैतिक गतिविधियां तेज
Advertisements
Advertisements