उमरिया को मिलेगा इंटरनेशनल लुक

अमृत भारत योजना मे शामिल हुआ स्टेशन, अपर महाप्रबंधक ने दी जानकारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन को आने वाले दिनो मे भव्य और व्यवस्थित बनाया जायेगा। जिसमे अंदर नकेवल विभिन्न प्रकार की सुविधायें होगी बल्कि बाहर से भी इसका स्वरूप अंतरराष्ट्रीय स्टेशनो की तरह दिखेगा। उक्त आशय की जानकारी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने शनिवार को दी। श्री सिंह वार्षिक निरीक्षण के तहत उमरिया पहुंचे थे। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक ने स्टेशन परिसर का भ्रमण किया तथा अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये।
यात्री सुविधाओं मे होगा विस्तार
वार्षिक निरीक्षण के बाद चर्चा करते हुए अपर महाप्रबंधक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि उमरिया रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना मे शामिल किया गया है। जिसके कई फायदे यात्रियों तथा आम लोगों को मिल सकेंगे। इस योजना के तहत स्टेशन मे विशेष सुविधायें उपलब्ध कराई जायेंगी। सांथ ही परिसर तक पहुंचने वाले मार्ग का चौड़ीकरण और उससे लगी हुई कालोनियों का विस्तार भी होगा। इस संबंध मे कार्यवाही शुरू होने जा रही है।
अब चौथी लाईन की तैयारी
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिलासपुर से न्यू कटनी जंक्शन तक तीसरी रेल लाईन निर्माण का कार्य प्रगति पर है। अभी तक करीब 250 किलीमीटर लाईन तैयार हो चुकी है। शेष का कार्य या तो चालू है, या प्रारंभ होने वाला है। इसी बीच चौथी लाईन के निर्माण की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। तीसरी और चौथी लाईन बनने के बाद बिलासपुर-कटनी मार्ग से गुजरने वाली गाडिय़ां व्यवस्थित होंगी वहीं यात्री सुविधाओं मे भी काफी विस्तार होने की संभावना है।
बेहतर है सेफ्टी रिकार्ड
उमरिया मे निरीक्षण के बाद अपर महाप्रंधक विजय प्रताप सिंह यहां की सुरक्षा तथा यात्री व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आये। उन्होने कहा कि उमरिया का सेफ्टी रिकार्ड बेहतर है। एडिशनल जीएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना मे सम्मिलित स्टेशनो की ड्राईंग-डिजाईन तैयार करने की जिम्मेदारी आर्किटेक्टों को दी जाती है। उमरिया की डिजाईन बनने की प्रक्रिया मे है। डिजाईन फाईनल होते ही इस पर अमल शुरू हो जायेगा। वार्षिक निरीक्षण पूर्ण होने के उपरांत अपर महाप्रबंधक श्री सिंह सैलून द्वारा रवाना हो गये।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *