बांधवभूमि, उमरिया
देश और प्रदेश को हॉकी की कई प्रतिभायें देने वाला उमरिया एक बार फिर इसी को लेकर सुर्खियों मे है। इस बार नगर की बेटी सोनम सोंधिया सब जूनियर नेशनल हाकी चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई है। उन्हे मध्यप्रदेश की 18 खिलाडिय़ों मे शामिल किया गया है। 16 साल की सोनम जिले की पहली महिला हाकी खिलाड़ी हैं जो इस प्रतियोगिता मे अपना जौहर दिखायेंगी। सोनम का रूझान शुरू से ही हाकी खेलने मे रहा। सोनम के कोच प्रवीण पसेरिया ने बताया कि इसके लिए उसने कड़ी मेहनत की है। सोनम ने पिछले महीने की 7-8 अप्रेल को इटारसी मे हुए सेलेक्सन ट्रायल मे हिस्सा लिया जहां उन्हे सफलता मिल गई। ओडि़सा के राउलकेला मे होने वाले नेशनल जूनियर हाकी चेंपियनशिप मे शामिल होने एमपी की टीम जबलपुर से रवाना हो चुकी है, जिसमे सोनम भी शामिल हैं।
उमरिया की बेटी सोनम का हॉकी टीम मे चयन
Advertisements
Advertisements