कांग्रेस ने दी रेल प्रशासन को चेतावनी, लगाया जिले की उपेक्षा का आरोप
उमरिया। कांग्रेस ने जिला मुख्यालय तथा चंदिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन नंबर 05159-05160 दुर्ग-छपरा-दुर्ग का स्टापेज समाप्त करने पर कड़ा ऐतराज जताते हुए रेल प्रशासन को उग्र आंदोलन की चेतावनी दे दी है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि सारनाथ एक्सप्रेस जिला गठन से पहले तहसील के समय से उमरिया मे रूकती चली आई है। रेलवे ने सारनाथ के नंबर मे फेरबदल कर सुफरफास्ट के नाम से इसा गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है ताकि लोगों को मिलने वाली रियायतें तथा उमरिया जैसे स्टेशनो पर स्टॉपेज समाप्त करने का बहाना मिल सके। उक्त ट्रेन रायपुर, बिलासपुर अथवा सतना और इलाहाबाद की ओर जाने वाले यात्रियों के लिये महत्वपूर्ण साधन है। जिले मे विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, कोल माईन्स तथा अन्य उद्योगों के कारण देश, विदेश तथा अन्य राज्यों के हजारों लोगों का रोजाना आवागमन होता है। इसके बावजूद लगातार रेलवे द्वारा जिले की उपेक्षा की जा रही है। उन्होने कहा कि रेलवे जनता की खामोशी को उसकी कमजोरी न समझे और तत्काल सारनाथ को पूर्ववत उमरिया और चंदिया मे रोकने की सारणी जारी करे अन्यथा कांग्रेस इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी जिसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी।