उमरिया:राहुल-प्रियंका से अभद्रता के विरोध मे कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

आज गांधी चौक मे रखेंगे मौन, किसानो के मुद्दे पर सौंपेगे ज्ञापन
उमरिया। उत्तरप्रदेश के हाथरस जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी और दुव्र्यवहार के विरोध मे युवा कांग्रेस ने प्रदेश महासचिव एरास खान एवं प्रदेश सचिव अब्बू सिंह के नेतृत्व मे रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या मे युंकाई जय स्तंभ से प्रदर्शन करते हुए गांधी चौक पहुंचे जहां करीब एक घंटे तक जम कर नारेबाजी की। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, मयंक सिंह, गौरीशंकर प्रजापति, निरंजन सिंह, खुर्रम शहजादा, रंजना दीक्षित, शकुंतला धुर्वे, नासिर अंसारी, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, हीरेश मिश्रा, प्रहलाद यादव, सतवंत सिंह, अयाज खान, संदीप यादव, शास्वत सिंघई, चंदू राठौर, रूपलाल कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा, पंकज महोबिया, श्यामकिशोर तिवारी, शिवम, पुनीत सिंह, मोनू कोरी, फरजंद मनु विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
आज मनायेंगे किसान-मजदूर बचाओ दिवस
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि हाथरस घटना तथा केन्द्र एवं यूपी सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं के सांथ किये जा रहे दुव्र्यवहार के खिलाफ आज 2 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे बापू की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया जायेगा। बताया गया है कि कांग्रेस ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती किसान-मजदूर दिवस के रूप मे मनाने का निर्णय लिया है। इस मौके पर दोनो महान नेताओं को श्रद्धांजली देने के उपरांत राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा समेत समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। सभी कांग्रेसजनो से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से सहभागी बनने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *