उमरिया:भाजपा शासन मे सुरक्षित नहीं बेटियां

प्रदेश मे दुष्कर्म, हत्या और उत्पीडऩ के विरोध मे कांग्रेस का मौन प्रदर्शन
उमरिया। मप्र के खण्डवा, खरगौन, सतना, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, भोपाल आदि शहरों मे बच्चियों, युवतियों के सांथ हुए दुष्कर्म, हत्या तथा महिलाओं के उत्पीडऩ के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी चौक उमरिया मे मौन प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत कांग्रेसजनो ने जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार बेटियों की सुरक्षा करने मे नाकाम रही है। राज्य मे आये दिन गैंगरेप और हत्याओं की घटनायें हो रही हैं और पुलिस अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बजाय उन्हे संरक्षण दे रही है। थानो मे पीडि़तों की रिपोर्ट तक नहीं लिख रही है। जिसकी वजह से असमाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं। श्री सिंह ने कहा कि जिस प्रदेश मे बेटियां सुरक्षित न होंं, वहां की सरकार को सत्ता मे बने रहने का हक नहीं है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ठाकुरदास सचदेव, धु्रव सिंह, अमृतलाल यादव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, राजाराम राय, अशोक गौंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह, उदय प्रताप सिंह, पीएन राव, मयंक सिंह, सेवादल के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, निरंजन सिंह, ललन सिंह, वासुदेव सिंह उंटिया, नासिर अंसारी, एरास खान, अब्बू सिंह, देवबहादुर सिंह, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, हाजी मो. शाहिद (रज्जू), रंजना दीक्षित, शंकुतला धुर्वे, सतवंत सिंह, अयाज खान, शास्वत सिंघई, लाल भवानी सिंह, संतोष सिंह, प्रहलाद यादव, खुर्रम शहजादा, मोहित सिंह, रघुनाथ सोनी, ताराचंद राजपूत, माधव हेमनानी, संदीप यादव, नानकराम, आयुष सिंह गहरवार, रंजीत सिंह, मोहन साहू, कपूर चंद साहू, लल्ला चौधरी, चंदू राठौर, श्यामकिशोर तिवारी, संजय अग्रवाल, वंशस्वरूप शर्मा, मो. शाहिद, राजेश सिंह, धनप्रताप सिंह, अशोक गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, दयाराम राय, सोमचंद वर्मा, हीरेश मिश्रा, रहीस तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, शत्रुधन सिंह, लक्ष्मी गुप्ता, राजेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, राजेश सिंह गहरवार, धीरेन्द्र बर्मन, रवि बर्मन, दल प्रताप सिंह, संतोष राय, पंकज सिंह, राममनोहर गड़ारी, रामचरण यादव, शोभे यादव, इनायत खान, उदय प्रताप सिंह गुड्डा, मंजू कचेर, रीना यादव, दुर्गा, शफीक मो., छोटेलाल रजक, दुर्गा राय, रामचरण यादव, कमल देव सिंह, किशोर सिह, पप्पू सिंह, संतोष शर्मा, धीरज यादव, संजय सोनी, राजू कचेर, इन्द्रकुमार महार, अरविंद प्रसाद तिवारी सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *