उमरिया। नगर की धार्मिक, सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था श्री रघुराज मानस कला मंदिर बहराधाम मे 15 अक्टूबर से भगवान श्रीराम की कथाओं का जीवंत मंचन रामलीला के रूप में शुरू हो गया है। रात्रि 8 बजे संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर आयोजन का शुभारंभ किया गया। गुरूवार को मुकुट पूजन और नारद मोह के प्रसंगों का मंचन के साथ रामलीला शुरू हुई। उल्लेखनीय है कि बहराधाम मे रामलीला की शुरूआत वर्ष 1901 मे हुई थी। इस तरह से आयोजन का यह 120वां वर्ष है। इस बार आदर्श रामलीला मण्डली देवीधाम बरा जिला सतना के कलाकारों द्वारा श्री रामलीला की जा रही है।