उमरिया। जिले कटनी रोड पर ग्राम लोढ़ा के पास पलटे ट्रक के गैस सिलेण्डर पुलिस द्वारा वापस कराये गये हैं। बताया गया है कि कल शाम गांव के पास सिलेण्डरों से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी1128 अनियंत्रित हो कर पलट गया था, जिससे उसमे लदे पूरे सिलेंडर सड़क और आसपास बिखर गये। जिन्हे स्थानीय ग्रामीण उठा कर ले गये। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस द्वारा घटना मे घायल ड्राईवर और क्लीनर को तत्काल अस्पताल के लिये रवाना किया सांथ ही ग्रामीणों को समझाईश देकर लूटे गये सिलेंडर वापस कराये। ग्रामीणों के मुताबिक ट्रक चालक शराब के नशे मे वाहन चला रहा था, जिसकी वजह से यह घटना हुई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
उमरिया:पुलिस ने ग्रामीणो से वापस कराये सिलेण्डर
Advertisements
Advertisements