उमरिया। जिले मे बारिश का आंकड़ा पिछड़ता जा रहा है। मानसून के शुरूआती दौर मे ऐसा लग रहा था कि इस बार पिछले साल की तुलना मे बेहतर बारिश होगी परंतु फिलहाल ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है। बीते 1 जून से लेकर 9 अक्टूबर तक जिले मे कुल 1158 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि मे 1233.1 मिमी वर्षा हुई थी। याने पिछली बार के अनुपात मे इस बार करीब 75 एमएम वर्षा कम हुई है। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे जिले मे 31.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान मानपुर मे 92.6 मिमी तथा पाली में 0.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। गुजरे साल बांधवगढ मे सर्वाधिक 1212.4 मिमी, मानपुर मे 1145.9 मिमी एवं पाली मे 1115.7 मिमी वर्षा हुई है। वहीं अबकी बांधवगढ मे 1329.5, मानपुर मे 1166.7 तथा पाली में 1203.2 मिमी वर्षा हुई है।