उमरिया:पार्क मे शुरू होगी नाईट सफारी

बांधवगढ टाईगर रिजर्व सलाहकार समिति की बैठक मे हुआ अनुमोदन
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे नये सत्र से नाईट सफारी और टाईगर सफारी भी प्रारंभ की जायेगी। विगत दिनो संभागीय कमिश्नर नरेश पाल की अध्यक्षता मे संपन्न बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थानीय सलाहकार समिति की बैठक मे इसके सहित कई प्रस्तावों का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक मे क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व विंसेंट रहीम, वन सरंक्षक एवं पदेन वनमण्डलाधिकारी आरएस सिकरवार, उप संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व सिद्वार्थ गुप्ता सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर क्षेत्र संचालक श्री रहीम ने बताया कि आगामी 1 अक्टूबर 2020 से पार्क को पर्यटकों के लिये खोल दिया जाएगा। जिस पर कमिश्नर ने कहा कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व मे पर्यटकों को कोरोना से बचाव हेतु शासन द्वारा जारी निर्देश एवं उपायों का पालन सुनिश्चित किया जाय। टाइगर रिजर्व क्षेत्र मे किसी भी पर्यटक को बगैर मास्क एवं सेनेटाईजिंग के प्रवेश न दिया जाय।
कोदो-कुटकी की हो मार्केटिंग
क्षेत्र संचालक बांधवगढ टाइगर रिजर्व ने बताया कि बांधवगढ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पनपथा जोन मे टाइगर सफारी, एमपी थियेटर एवं नाइट सफारी प्रारंभ किये जायेंगे। इसके अलावा जोहिला क्षेत्र मे वाटर फाल का विकास करने तथा आदिवासी कल्चर पर म्यूजियम तैयार करने के प्रयास भी किये जा रहे हैं। बैठक मे कमिश्नर ने सुझाव दिया कि बांधवगढ टाईगर रिजर्व क्षेत्र मे फारेस्ट की थीम पर लाईटिंग एवं म्यूजिक स्पॉट भी तैयार किये जांय। वहीं क्षेत्र मे वनोपज पर आधारित उत्पादो को प्रोत्साहित करें। उनमे कोदो, कुटकी की मार्केंटंग हेतु स्व सहायता समूहों को दायित्व सौंपा जाय।
फसल को नुकसान पहुंचा रहे जंगली हांथी
बैठक मे सरपंच ताला सहित अन्य सदस्यो ने बांधवगढ टाईगर रिजर्व क्षेत्र के गांवों मे जंगली हाथियों द्वारा फसलों को किये जा रहे नुकसान की जानकारी दी गई। सदस्यों का कहना था कि हाथियों द्वारा फसल नुकसानी के मुआवजा भुगतान का अधिकार वन विभाग के अधिकारियों को दिया जाय, जिससे उक्त कार्यवाही शीघ्र हो सके। जिस पर कमिश्नर ने इस संबध मे शासन को पत्र लिख कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने का भरोसा दिलाया।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *