उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री गौसेवा अंतर्गत गौशालाओ के गौवंश के भरण पोषण हेतु जनपद पाली की गौशाला कुमुर्दु तथा जनपद करकेली की गौशाला कौडिया 22 के संचालन हेतु 3 लाख 60 हजार रूपये की अग्रिम राशि जारी की है। गौशालाओं के संचालन हेतु स्वीकृत राशि पंच परमेश्वर पोर्टल के माध्यम से संबंधित ग्राम पंचायतों को अंतरित की जाएगी। राशि उपयोग के पश्चात पंचायत के सचिव तथा संबंधित पशु चिकित्सक एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात राशि का समायोजन किया जाएगा।