शांति समिति ने दशहरा, मिलादुन्नबी और दीपावली के संबंध मे लिये कई निर्णय
उमरिया। जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक मे आगामी दिनो आने वाले विजयादशमी, ईद मिलादुन्नबी और दीपावली पर्व व्यवस्थित तरीके से मनाने पर विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। इनमे कोरोना संक्रमण रोकने के लिये भीड़-भाड़ कम करने तथा शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का कड़ाई से पालन कराना प्रमुख है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे हुई समिति की बैठक मे आयोजन समितियों तथा नागरिकों से अपील की गई है कि पण्डालों मे पूजा-अर्चना, मातेश्वरी के विसर्जन तथा अन्य आयोजन मे सोशल डिस्टेन्सिंग का अनिवार्यत: पालन करें।
बनेंगे कई विसर्जन कुण्ड
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन के समय भीड़ को बांटने हेतु कई कुण्ड बनाये जांय। वहीं दीपावली पर लगने वाली पटाखों की दुकाने भी अलग-अलग स्थानो पर लगवायें। उन्होने कहा कि ईद मिलादुन्नबी सहित किसी भी त्यौहार पर जुलूस पर रोक रहेगी। मिलादुन्नबी पर सभी कार्यक्रम मस्जिदों मे ही होंगे। मातेश्वरी एवं नवरात्र के जवारा विसर्जन मे भी दस से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। उन्होने सीएमओ नपा से कहा कि जवारा कलशों के विसर्जन के लिये गणेश विसर्जन की तरह विशेष वाहनो की व्यवस्था करें। दुर्गोत्सव के समय होने वाले आयोजन मे 100 व्याक्ति ही एकत्र हो सकेंगे। इससे ज्यादा लोगों की अनुमति के लिये जिला प्रशासन स्थान देखने के बाद ही विचार करेगा।
चल समारोह एवं गरबा का प्रतिबंधित
बैठक मे बताया गया कि राज्य शासन ने मूर्तियों के ऊंचाई की सीमा को हटा दिया है, लेकिन पण्डाल की साईज 30 बाई 45 से अधिक नही होगी। चल समारोह एवं गरबा का आयोजन प्रतिबंधित रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग उच्चतम न्यायालय की गाईड लाईन के अनुसार हो सकेगा। रामलीला एवं रावण दहन के मंचन मे सोशल डिस्टेसिंग एवं कोरोना संक्रमण से बचाव के समस्त उपाय अपनाने होंगे।
मां बिरासिनी एवं उचेहरा का निर्णय बैठक मे
प्रसिद्ध देवी मंदिर मां बिरासिनी एवं उचेहरा मे होने वाले आयोजन के संबंध मे पाली मे बैठक कर उपयुक्त निर्णय लिया जाएगा।
ये रहे उपस्थित
बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस केके पाण्डेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, होम गार्ड कमाण्डेंट सीएस उरवेती, पूर्व विधायक अजय सिह, राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, राजेश शर्मा, राकेश प्रताप सिंह, राजेंद्र कोल, पुष्पराज सिंह, संतोष गुप्ता, मेहदी हसन, रतन खण्डेलवाल, नीरज चंदानी, राजा तिवारी, मो. शाहिद , कोविड-19 प्रभारी अनिल सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।