नागरिकों की शिकायत पर क्षेत्रीय अधिकारी ने शुरू की कार्यवाही
उमरिया। जिले के चंदिया स्टेशन के समीप कंटेनर साईडिंग पर हो रहे वायु और ध्वनि प्रदूषण को लेकर मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्ती दिखाते हुए रेलवे के डीआरएम को नोटिस थमा दी है। विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा द्वारा जारी नोटिस मे कहा गया है कि लंबे समय से साईडिंग मे नियमो का उल्लंघन कर कंटेनरों की लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा है, जिससे वहां बड़े पैमाने पर प्रदूषण फैल रहा है। इसे लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा सीएम हेल्प लाईन मे कई शिकायतें की गई हैं। अत: रेलवे सात दिनो के अंदर इसे रोकने हेतु उचित कार्यवाही कर विभाग को सूचित करे। अधिकारी ने बताया कि रेलवे साईडिंग मे वायु प्रदूषण के संबंध मे पहले भी प्रबंधन को सूचित किया गया है किन्तु उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नोटिस मे उल्लेखित है कि रेलवे साईडिंग मे चारों ओर विंड ब्रेकिंग बाउण्ड्रीवाल का निर्माण, स्थाई वाटर स्प्रिंकलर की स्थापना एवं परिसर के चारों ओर ग्रीन बेल्ट का विकास कर पक्की रोड बनाई जाय। इसके उपरांत विभाग से प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974 की धारा 25/26 तथा 21 के तहत सम्मति प्राप्त करे। ऐसा नहीं करने पर संबंधित विभाग और अधिकारियों के विरूद्ध नियम सम्मत कार्यवाही की जायेगी।
उमरिया:चंदिया साईडिंग मे प्रदूषण को लेकर रेलवे को नोटिस
Advertisements
Advertisements