दूरदर्शन और आकाशवाणी पर व्याख्यान सुन कर कोर्स पूरा कर सकेंगे छात्र
उमरिया। जिले के शासकीय महाविद्यालयों मे कल 1 अक्टूबर से ऑनलाईन पाठ्यक्रम शुरू होने जा रहे हैं। बताया गया है कि सभी कॉलेज अपने-अपने विद्याथियों को ग्रुप मे कनेक्ट कर के गूगल मीट या वाट्सएप गु्रप पर ऑन कक्षायें शुरू करेंगे। स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर के प्रथम वर्ष के छात्रों को पाठ्यक्रमो की पहली यूनिट 31 अक्टूबर तक पूरी करनी होगी। इसी तरह दूसरी यूनिट का कोर्स नवंबर मे पूरा करना पड़ेगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए रणविजय प्रताप सिंह शासकीय महाविद्यालय उमरिया के प्राचार्य सीबी सोदिया ने बताया कि इंटरनेट कनेक्शन की परेशानी होने पर छात्र दूरदर्शन व आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले व्याख्यान के माध्यम से अपना पाठ्यक्रम पूरा कर सकेंगे।
इस तरह होगी प्रक्रिया
उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों की तर्ज पर अब कॉलेजों के विद्यार्थियों से भी ऑनलाईन पढ़ाई कराने की व्यवस्था प्रारंभ की जा रही है। आगामी 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलने वाली इन कक्षाओं मे स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों के लिये दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रतिदिन तीन घंटे तक प्रसारण होगा। स्नातक के लिये 40-40 मिनट के 3 व्याख्यान एवं स्नातकोत्तर के लिये 30-30 मिनट के दो व्याख्यान होंगे। जानकारी के अनुसार प्रदेश भर मे बीए, बी कॉम, बीएससी, एम कॉम, एमए और एमएससी का एक ही सिलेबस है, इसलिये कॉमन लेक्चर जारी होंगे। छात्रों को रेडियो के जरिये भी पढ़ाया जायेगा।
उच्च शिक्षा आयुक्त ने जारी की गाईड लाईन
उच्च शिक्षा आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ला कॉलेजों मे ऑनलाईन पढ़ाई की गाइडलाईन जारी की है। निजी कॉलेजों को स्कूल की तर्ज पर जूम एप या गूगल मीट के जरिये ऑनलाईन क्लासेस लगानी होगी। जिले के सभी शासकीय कॉलेजों के अलावा निजी कॉलेजों मे दो मांह तक ऐसे ही पढ़ाई करवानी होगी। अलग-अलग संकाय की अलग-अलग क्लास के लेक्चर तैयार कराने का जिम्मा सभी यूनिवर्सिटियों को दिया गया है। स्नातक के हर कोर्स मे तीन वर्ष और स्नातकोत्तर के दोनो वर्षो के विद्याथियों के लिये पृथक-पृथक व्यवस्था होगी।
तीन मांह देरी से शुरू हो रहा सत्र
ऑनलाईन कक्षाओं के प्रारूप को तय करने के लिये विश्वविद्यालय स्तर से ही तैयारी की जा रही है। छात्रों तक पढ़ाई की सामग्री पहुंचाने के लिये ऑडियो लेक्चर उच्च शिक्षा विभाग की वेबसाईड पर अपलोड की जा सकती है। कोरोना संक्रमण के चलते कॉलेजो मे नया शिक्षा सत्र तीन मांह देरी से शुरू हो रहा है। यूनिवर्सिटी स्टडी मेटेरियल सोशल मीडिया से लेकर दूरदर्शन के माध्यम से पहुंचाने का कार्य जल्द शुरू हो जायेगा। दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रसारण का समय और रेडियो चैनल नंबर अलग से जारी किये जायेंगे।
एमपीटीएएएस मे आवेदन की आज अंतिम तिथि
महाविद्यालयों मे अनुसूचित जनजाति वर्ग के सत्र 2018-19 एवं 2019-20 मे नियमित अध्ययनरत विद्यार्थी अपने पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना की द्वितीय किश्त के आवेदन आज 30 सितम्बर 2020 कर सकेंगे। इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा। विद्यार्थी को अपने आवेदन की हार्ड कॉपी महाविद्यालयों मे जमा नहीं करनी है। वे अपने आवेदन की सूचना छात्रवृत्ति प्रभारी को दूरभाष पर ही दे सकते हैं।
उमरिया:इंटरनेट के बिना भी हो सकेगी पढ़ाई
Advertisements
Advertisements
I really like your blog site.. extremely wonderful shades & theme. Did you make this Site your self or did you seek the services of an individual to get it done for yourself? Plz reply as I’m wanting to design my own weblog and want to find out the place u acquired this from. thanks
Greetings! Very beneficial information On this particular article! It’s the small alterations that will make An important alterations. Thanks for sharing!