डिंडौरी और उमरिया जिलों मे अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमो मे होंगी शामिल
उमरिया। मध्यप्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण सुश्री मीना सिंह 4 अक्टूबर को सायं 6 बजे उमरिया पहुंचेंगी। जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मंत्री सुश्री सिंह भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर उमरिया आयेंगी। वे 5 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे डिंडौरी जिले के शहपुरा बरगांव के लिए प्रस्थान करेगी जहां विभिन्न कार्यक्रमो मे भाग लेने के पश्चात उमरिया के लिए प्रस्थान करेगी। आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह 6 अक्टूबर को प्रात: 10.30 बजे उमरिया से मानपुर के दुलहरा के लिए प्रस्थान करेगी जहां आईटीआई कालेज भवन का लोकार्पण, मानपुर भवन का शुभारंभ, स्ट्रीट वेंडरो को स्वीकृत पत्र, हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची, वन अधिकार पत्र तथा लाडली लक्ष्मी योजना के स्वीकृत पत्र वितरण आदि कार्यक्रमो मे शामिल होने के उपरांत सायंकाल 5.30 बजे मानपुर दुलहरा से उमारिया के लिए प्रस्थान करेंगी।