उमरिया। जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम तामन्नारा मे शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के विरोध मे गोड़वाना गणतंत्र पार्टीे ने जम कर बवाल मचाया है। इतना ही नहीं इस कार्यवाही के विरोध मे पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गये। बताया गया है कि चैन पिता मोहन सिंह मार्को द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन द्वारा गत 11 सितंबर हटा दिया गया। जिसका गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी विरोध कर रही है। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष तीरथ सिंह मार्को, कुशल सिंह मरकाम, लखन सिंह बड़करे, सूर्यपाल आर्मो आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिये मौके पर तहसीलदार दिलीप सिंह, एसडीओपी केके पांडेय सहित भारी संख्या मे पुलिस बल मौजूद था। घटना के संबंध मे तहसीलदार दिलीप सिंह ने बताया कि ग्राम तामन्नारा मे आरआई, पटवारी कार्यालय एवं सुलभ शौचालय हेतु चयनित भूमि पर चैन सिंह द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था, जिसे हटाने की कार्यवाही की गई है।
की जायेगी कार्यवाही
ग्राम तामन्नारा मे कोरोना संक्रमण रोकने हेतु लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद बिना अनुमति के लोगों को एकत्रित करके प्रदर्शन की शिकायत प्राप्त हुई है। जो नियमो के उल्लंघन की श्रेणी मे आता है। इस मामले दोषियों के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की जायेगी।
अनुराग सिंह
एसडीएम, बांधवगढ़