बांधवभूमि, मानपुर। बांधवगढ़ नेशनल पार्क क्षेत्र मे एक बार फिर अवैध उत्खनन का सिलसिला जोर पकड़ चुका है। ग्राम ताला, गुरूवाही, पतौर, माला, रक्सा आदि गांवों मे खुलेआम रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि मे विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत बताई जाती है। राजस्व विभाग ने भी खनिज माफियाओं को छूट दे रखी है। हाल ही मे मानपुर परिक्षेत्राधिकारी द्वारा रात मे सर्च के दौरान सेमरा बीट के भडाऱी नाला मे अवैध रेत का उत्खनन कर रही एक ट्रेक्टर को जब्त किया गया था। हलांकि इस दौरान ट्रेक्टर मालिक लेवर और ड्राइवर सहित फरार होने मे कामयाब रहा। सूत्रों का कहना है कि तत्कालीन उप वनमंडलधिकारी मानपुर श्रद्धा पेंद्रे द्वारा अवैध उत्खनन व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की गई कड़ी कार्यवाहियों के चलते माफियाओं ने इस इलाके से पलायन कर लिया था, परंतु उनके जाते ही वे फिर जंगलों मे लौट आये हैं।
उप वनमंडलधिकारी श्रद्धा पेंद्रे के जाते ही लौटे खनन माफिया
Advertisements
Advertisements