उपयंत्रियों को उच्च पद का पदनाम दिया जाए

शहडोल /सोनू खान। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा है कि लंबी सेवा अवधि व्यतीत करने के बावजूद उपयंत्रियों को पदोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के उप प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर ए एम सिंह, प्रांतीय सचिव इंजीनियर विजय केसरवानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आर के सोनी और जिला समिति शहडोल के अध्यक्ष इंजीनियर अशोक मरावी ने संयुक्त रूप से बताया है कि उपयंत्री संवर्ग द्वारा 40-41 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर लेने के बावजूद उपयंत्री संवर्ग को पदोन्नति नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि उपयंत्री के रूप में भर्ती होने के बाद उपयंत्री उसी पद पर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि संघ द्वारा अनेकों बार शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग की गई है कि 20 वर्ष पूर्ण करने वाले उपयंत्रियों को सहायक यंत्री और 28 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले उपयंत्रीयों को कार्यपालन यंत्री का पदभार दिया जाए। लेकिन शासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंनेेेे यह भी बताया कि प्रदेश शासन द्वारा गठित समिति ने भी जनवरी 2021 में उच्च वेतन प्राप्त कर रहे अनुसार पदनाम देने की सिफारिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसा किया जाता है तो शासन पर कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन के उप प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर ए एम सिंह, प्रांतीय सचिव इंजीनियर विजय केसरवानी, क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर आर के सोनी और जिला समिति शहडोल के अध्यक्ष इंजीनियर अशोक मरावी ने संयुक्त रूप से यह मांग की है कि उपयंत्री सोमवार को उच्च पद का पदनाम व प्रभार दिया जाए तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग में रिक्त पड़े 500 पदों के विरुद्ध संविदा साथियों का नियमितीकरण किया जाए उन्होंने शासन से मांग की है कि उनकी इस मांग की ओर जल्द से जल्द सहानुभूति पूर्वक विचार कर उचित निर्णय लिया जाए।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *