उद्योगों एवं ईट भट्टों मे भूसा जलाना प्रतिबंधित
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव जिले के उद्योगों एवं ईट के भट्टों मे भूसा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होने बताया कि गेहूं के भूसे का उपयोग पशुओं के आहार मे होता है। मध्यप्रदेश गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड द्वारा जिले मे 03 गौशालाएं संचालित की जा रही हैं। जिनमे लगभग 100 गौवंश आश्रय पा रहे हैं। उद्योगों और ईट भट्टों मे जलाने के लिये उपयोग व खरीद के कारण भूसे के दामो मे अत्याधिक वृद्धि हो रही है। जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
वाहन मे लोड सिलेण्डर जप्त
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, जागृति प्रजापति एवं प्रभा बड़करे द्वारा एक वाहन से सिलेण्डर जब्त करने की कार्यवाही की गई है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय मे खलेसर के पास शारदा गैस एजेंसी का पिकअप वाहन सिलेण्डर लेकर जा रहा था। जिसे रोक कर जांच की गई तो वाहन मे सिलेंडर के दस्तावेज नहीं पाए गये। जिस पर वाहन मे लोड रिफिल सिलेण्डर 19 तथा खाली सिलेण्डर 8 कुल 27 अवैध सिलेण्डर जब्त कर वाहन चालक अनीस खान के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत कार्यवाही की गई।